कैसरगंज में गृह मंत्री अमित शाह बोले, अखिलेश ने फुलटॉस डाल दिया है, अब उस पर बाउंड्री लगानी है
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कैसरगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा को आपने जिताया, 2017 और 2019 में भी जिताया. ये अखिलेश निर्मल गेंदबाज है, अब फुलटॉस डाल दिया है, अब कैसरगंज वालों को उस पर बाउंड्री लगानी है. गृह मंत्री ने आगे कहा कि पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में सपा बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की जीत की नींव चार चरणों ने डाली है, पांचवे चरण वालों को इस मजबूत नींव पर मजबूत इमारत बनाने का काम करना है.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश में ऐसे शासन चलाया है कि दूरबीन लेकर भी कोई बाहुबली दिखाई नहीं पड़ता, हर जगह केवल बजरंगबली ही दिखायी पड़ते हैं. मोदी जी मानते हैं कि सबका साथ, सबका विकास ही इस देश और उत्तर प्रदेश का भला कर सकता है. गृह मंत्री ने कहा कि मोदी जी ने गरीब कल्याण के ढ़ेर सारे काम यहां पर किए हैं. उत्तर प्रदेश में 1.67 करोड़ माताओं को गैस का सिलेंडर मुफ्त देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है. 2.61 करोड़ घरों में शौचालय बनाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.