उत्तर प्रदेश

शहीदों की याद में निकाला गया दसवीं मुहर्रम का जुलूस।। चेयरमैन प्रतिनिधि व ब्यापार मंडल सिद्धार्थ नगर अध्यक्ष रवि अग्रवाल की भूमिका रही सराहनीय।

रिपोर्टर - कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़ सिद्धार्थ नगर।। शहीदों की याद में निकाला गया दसवीं मुहर्रम का जुलूस ( सुरक्षा की कमान एसपी सुश्री प्राची सिंह ने संभाली ) शोहरत गढ़ - सिद्धार्थ नगर ।। आज दसवीं मुहर्रम शरीफ को जहां पूरे देश में कर्बला में शहीद हुए शहीदों की याद में मजलिसे आयोजित किया जा रहा है वहीं शोहरत गढ़ में भी शहीदों की याद में दसवीं मुहर्रम का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा मोहर्रम के जुलूस (दसवीं) थाना क्षेत्र शोहरतगढ़ में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पहुँच कर भ्रमणशील रहते हुये ड्यूटी पर लगे कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया व थाना शोहरतगढ़ में मोहर्रम के जुलूस सकुशल सम्पन्न कराया गया । इस दौरान दरवेश कुमार क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, अनुज सिंह प्रभारी निरीक्षक शोहरतगढ़ व थाना शोहरतगढ़ के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे । जुलूस का संचालन जामा मस्जिद के सदर अल्ताफ हुसैन ने किया। इस दौरान जुलूस मार्ग पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल के साथ सभासद अशरफ अंसारी सभासद वकील खान द्वारा साफ सफाई चुस्त-दुरुस्त कराते हुए देखा गया।

oplus_2

संबंधित समाचार

Back to top button