प्राइवेट स्कूलों मे अवैध वसूली के विरोध मे सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
- ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्राइवेट स्कूलों मे हो रहा छात्र-छात्राओं व अभिभावकों का शोषण करने का आरोप लगाया। साथ ही स्कूल सालाना कार्यक्रम के नाम पर छात्र-छात्राओं से उगाही करने का विरोध किया। जिला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व मे जिला अधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसीएम द्वितीय राजेश चंद्रा को सौंपा। हैदर अली ने कहा कि कोरोना आदि समस्याओं के कारण पिछले काफी समय से कई अभिभावकों का व्यापार सही नही चल रहा है। जिस कारण कई अभिभावक समय से स्कूल फीस नही दे पाते हैं। फीस न देने के कारण बच्चों को परीक्षा नहीं देने दिया जा रहा है। स्कूलों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि अभिभावकों द्वारा बताया गया है कि हार्टमैन स्कूल में वहां की एकेडमिक इंचार्ज शालिनी जुनैजा लगातार अभिभावकों का उत्पीड़न करती हैं। स्कूल में होने जा रहे फंक्शन के लिए छात्र-छात्राओं से अवैध वसूली कर रही हैं। स्कूल में एडमिशन के नाम पर उगाही करने की भी शिकायतें मिल रही हैं। स्कूलों में शिक्षा का व्यापारीकरण बढ़ता ही जा रहा है। किताबें, ड्रेस एवं अन्य मदों में स्कूल संचालक अवैध उगाही कर रहे हैं, इस पर अंकुश लगाया लगे। ज्ञापन देने वालों में शफात उल्ला खा, राशिद खान, शफाकत हुसैन, अनवर हुसैन, पंडित रचित शर्मा, मोहम्मद फरजान, इरशाद अली, कृष्ण, बाबर हुसैन, हकीम आहिद हुसैन आदि मौजूद रहे।।