चोरी की बाइक व चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र मे दो दिन पहले चोरी की गई बाइक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर बरामद करके बाइक चोर युवक को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला भिटौरा निवासी सौरभ मौर्य की बाइक दो दिन पहले मंगलवार को अज्ञात चोर ने भिटौरा फाटक से चोरी कर ली थी। पीड़ित सौरभ मौर्य ने रात को ही पुलिस को तहरीर दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट लिखने के बाद बाइक की तलाश शुरू कर दी।बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रहपुरा अंडरपास से कुछ दूरी पर कस्बा के मोहल्ला भिटौरा घुंगरू बाबा मंदिर के पास निवासी मोहित चोरी की बाइक लेकर निकला। पुलिस ने रोकना चाहा पर रुका नही। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान मोहित ने बाइक सौरभ की बताई।तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू भी बरामद किया है। गुरुवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।।