डीएम ने महिलाओं को फोन कर जाना विधवा पेंशन का हाल
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
बरेली। गुरुवार को डीएम रविंद्र कुमार व सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला के साथ अचानक महिला कल्याण विभाग के ऑफिस पहुंच गए। ऑफिस के बाहर पेंशन रुकने से परेशान महिलाओं की कतार देख नाराजगी जताई। दफ्तर मे रखे शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण किया। डीएम ने सबसे पहले शिकायत रजिस्टर की जांच की। शिकायतों का ब्योरा दर्ज मिला। ऑनलाइन पोर्टल पर पेंशन के आवेदनों के निस्तारण को परखा। तीन आवेदनों की हकीकत देखी। डीएम ने सभी शिकायतकर्ताओं के मोबाइल नंबर रजिस्टर मे दर्ज करने को कहा। इतना ही नही टेबल पर रखे महिलाओं के आधार कार्ड के बारे मे डीएम ने जानकारी की। डीपीओ मोनिका राणा ने डीएम को बताया कि कई महिलाएं भूलवश अपने आधार कार्ड ऑफिस मे छोड़कर चली जाती है। उन महिलाओं के मोबाइल नंबर हमारे पास नही है। बाद मे आकर महिलाएं आधार ले जाती है। डीएम ने जिन महिलाओं के आवेदन निरस्त हो गए है उनके दोबारा आवेदन कराए जाएं।।